बरही. बरही पुलिस ने शुक्रवार को एक सफेद रंग की कार (डब्ल्यूबी 30 एएन-7614) से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देवचंदा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में कार की डिक्की से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि शराब झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा था. इस मामले में कार चालक कृष्णा कुमार (पिता स्व प्रभु महतो) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चालक ग्राम रामदयालु नगर गोबरशही, थाना सदर, जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. साथ ही कार मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त शराब में ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल की 24 बोतल, रॉयल चैलेंज की 90 बोतल और रॉयल चैलेंज 375 एमएल की 190 बोतल शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

