19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरहर गांव में हाथियों के झुंड ने फसल को नुकसान पहुंचाया

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में हाथियों के झुंड ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है

30बरकट्ठा 3 में – गोरहर गांव में हाथियों का झुंड विचरन करते हुए. बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में हाथियों के झुंड ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. मंगलवार को हाथियों की झुंड ने गांव में प्रवेश कर गोरहर निवासी संतोष महतो, गुलो महतो, डेगलाल महतो, जेठू महतो, गोपाल महतो, तुलसी महतो समेत अन्य किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झुंड में दो दर्जन से अधिक छोटे बड़े हाथी हैं. गोरहर में फसलों को नुक़सान पहुंचाने के बाद हाथियों की झुंड बड़कीटांड़ मोड़ के समीप अभी डेरा डाले हुए है. मौके पर गोरहर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचकर हाथी को भागने का प्रयास कर रही है. इस बाबत बरकट्ठा फॉरेस्टर संटू कुमार ने लोगों को हाथी से दूरी बनाये रखने तथा देर शाम अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. राशन दुकान में आग लगी विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सारूकुदर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक राशन दुकान में आग लग गयी. घटना मंगलवार की है. इस घटना में सीताराम महतो एवं उनकी पत्नी देवकी देवी एवं पुत्र होरिल महतो एवं संतोष महतो झुलस गये. इलाज विष्णुगढ़ के अस्पताल में किया गया. मुखिया उत्तम महतो ने बताया कि इन लोग दुकान में ही थे अचानक दुकान में आग लग गयी. जिससे सभी झुलस गये. उन्होंने बताया कि आग लगने से कई लाख की क्षति हुई है. मुखिया एवं ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. पर दुकान में रखा हुआ सारा सामान जल गया. मुखिया ने मुआवजे की मांग की है. इधर घटना की सूचना मिलने पर विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो घटना स्थल पर पहुंचे. विष्णुगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर सपन महथा अंचल अधिकारी नित्यानंद दास घटनास्थल जाकर मुआयना किया. अंचल अधिकारी ने कहा कि सरकार के नियम के अनुसार पीड़ित परिवार को सहयोग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel