हजारीबाग. सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड 26 स्थित कुम्हारटोली पारनाला से बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का जत्था बाजे-गाजे के साथ रवाना हुआ. सभी के पैरों की धुलाई कर अल्पाहार किट देकर विदा किया गया. यह जत्था उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख तीर्थस्थल अयोध्या, काशी, विंध्याचल एवं प्रयागराज का दर्शन करेगा. कार्यक्रम में समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, किशोरी राणा, लब्बू गुप्ता, रेणुका साहू, दीपू यादव, बीरेंद्र कुमार बीरू, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, भूलन राम, मोना वर्मा, मुकेश सोनी, शंकर वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल की पहल से अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लगभग 2000 बुजुर्गों का तीर्थाटन का सपना पूरा हुआ है.
श्री श्याम समर्पण महोत्सव 22 को अग्रसेन भवन में
हजारीबाग. हजारीबाग अग्रसेन भवन में श्री श्याम समर्पण महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर को होगा. इसकी तैयारियों को लेकर श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में बैठक हुई. जिसमें व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी. आयोजक श्री श्याम टाबरिया ने बताया कि इस महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्याम भक्तों के आने की संभावना है. हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा समेत आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे. महोत्सव के दौरान कीर्तन, भजन संध्या, शृंगार दर्शन और प्रसाद वितरण होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

