बरकट्ठा. प्रखंड के शिलाडीह निवासी पंसस प्रतिनिधि शमीम अंसारी के 18 माह की पुत्री सुमायरा परवीन की धान कुटने वाली मशीन से हाथ की अंगुली कट गयी. उसे पांच मार्च को गंभीर हालत में रांची के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव हॉस्पिटल पहुंचे और घायल बच्ची और बरकट्ठा निवासी अब्दुल गफूर अंसारी से मिल कर हाल-चाल लिया. गफूर अंसारी छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. विधायक ने मरीज की आर्थिक मदद भी की.
गर्मी शुरू होते ही वार्ड एक में पानी की किल्लत
हजारीबाग. शहर के वार्ड एक मंडईकला में गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गयी. अभी से ही वार्ड में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. झामुमो मीडिया प्रभारी कैशर जमाल ने बताया कि प्रत्येक साल गर्मी के मौसम में पानी की दिक्कत होती है. वार्ड के लगभग सभी मुहल्लों में चापानल खराब पड़े हैं. पानी सप्लाई भी ठीक से नहीं हो पाता है. पीने का पानी लाने के लिए लोगों को दो किमी दूर पेलावल, रोमी जाना पड़ता है. उन्होंने नगर निगम व जिला प्रशासन से वार्ड एक के सभी मुहल्लों में पानी की सुविधा बहाल करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

