मांडू : चालक और खलासी को हथियार के बल पर अगवा कर कोयला लदा ट्रक ले भागे चार अपराधी. यह घटना गुरुवार की रात करीब 12 बजे मांडू थाना क्षेत्र के बीसमाइल के पास घटी. हजारीबाग की ओर भागे अपराधियों ने लेश स्टेशन के पास चालक और खलासी को हाथ-पैर बांध कर छोड़ दिया. इस संबंध में ट्रक के चालक विनोद कुमार ने मांडू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि तोपा कोलियरी से करीब 20 टन कोयला लोड कर वह चला था. ट्रक को उसने बीस माइल स्थित मंदिर के समीप खड़ा किया था.
रात करीब 11:45 बजे चार अपराधी ट्रक में घुस गये और उसे तथा खलासी हरिचरण को कंबल से ढंक दिया. इसके बाद रिवाल्वर सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रक को हजारीबाग की ओर ले गये. लेश स्टेशन के समीप जंगल में अपराधियों ने चालक व खलासी को हाथ-पैर बांध छोड़ दिया. इसके बाद ट्रक लेकर भाग गये. किसी प्रकार वे मांडू थाना पहुंचे और मालिक को जानकारी दी. चालक ने बताया कि अपराधियों ने उनके पास से 7540 रुपये नगद और ग्लैक्सी कंपनी का मोबाइल तथा खलासी का मोबाइल भी लूट लिया. चालक ने बताया कि सभी अपराधी अपने चेहरे पर रुमाल बांधे हुए थे और हिन्दी व खोरठा में बातचीत कर रहे थे. ट्रक मांडू थाना क्षेत्र के तोयरा गांव का बताया जाता है.