हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया की ओर से घर-घर दस्तक उपलब्धि महोत्सव मनाया जायेगा. कारोबार वृद्धि के लिए कासा जमा संग्रह, रिटेल कृषि एवं एसएनइ क्षेत्र में अस्तियों के संग्रहण विपणन को आधार बनाया है. उपरोक्त जानकारी आंचालिक प्रबंधक एस एति राजू ने दी.
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कम ऋण दर पर होम लोन, वाहन लोन, संपत्ति पर लोन, कारोबार लोन, स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत लोन उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं पेंशन समेत चिकित्सा के लिए डॉक्टर पल्स योजना के तहत लोन, कांटैक्टर लाइन ऑफ क्रेडिट, शिक्षा ऋण उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक के पास जमा केबी विभिन्न विकल्प जैसे सामान्य बचत खाता योजना, डबल बेनीफिट जमा योजना उपलब्ध है.
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पीओएस मशीन, इंटरनेट बैकिंग, बैकिंग थ्रू मोबाइल, आधार आधारित भुगतान सिस्टम, गिफ्ट कार्ड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि बैंक ग्राहकों को एक छत के नीचे समस्त बैकिंग एवं वित्तीय सेवाएं प्रदान की जा रही है.
इसमें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, म्यूचल फंड, डी-मैट, सामान्य बीमा आदि की सुविधा है. नयी योजना घर-घर दस्तक के तहत बैंक डोर स्टेप बैकिंग को प्रोत्साहित करने का काम हो रहा है. मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक एसएन नकवी, वीरेंद्र कुमार, प्रबंधक आइटी, राकेश आनंद, अभय कुमार खलखो आदि मौजूद थे.