हजारीबाग. जिले के शिक्षा विभाग में प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) एवं संकुल साधन सेवी (सीआरपी) महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. जिला प्रशासन ने 108 में 99 बीआरपी-सीआरपी का मानदेय बढ़ा दिया है. यह जानकारी गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने दी. बताया कि पूरे जिले में 108 बीआरपी-सीआरपी कार्यरत हैं. इसमें आठ बीआरपी और 91 सीआरपी शामिल हैं. जिले भर के सभी 16 प्रखंडों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की रिपोर्ट के बाद आठ बीआरपी और 91 सीआरपी मिलाकर 99 लोगों के मानदेय में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद शीघ्र ही बढ़ी तीन प्रतिशत राशि मानदेय में जोड़कर बीआरपी-सीआरपी को मिलेगी. डीइओ ने कहा कि बीआरपी-सीआरपी को उनके बेहतर कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दीपावली का तोहफा मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

