Advertisement
कर्मियों को समय पर नहीं दी गयी प्रोन्नति, 25 सेवानिवृत्त
हजारीबाग : हजारीबाग के जल संसाधन परिक्षेत्र में काम कर रहे 92 कर्मियों को लबें समय से प्रोन्नति नहीं मिली है. हाल यह है कि प्रोन्नति की आशा में 25 कर्मी सेवानिवृत्त हो गये. जल संसाधन परिक्षेत्र में दो सर्किल है. इसमें पहला जल पथ प्रमंडल हजारीबाग तथा दूसरा तेनूघाट सर्किल शामिल है. जल पथ […]
हजारीबाग : हजारीबाग के जल संसाधन परिक्षेत्र में काम कर रहे 92 कर्मियों को लबें समय से प्रोन्नति नहीं मिली है. हाल यह है कि प्रोन्नति की आशा में 25 कर्मी सेवानिवृत्त हो गये. जल संसाधन परिक्षेत्र में दो सर्किल है. इसमें पहला जल पथ प्रमंडल हजारीबाग तथा दूसरा तेनूघाट सर्किल शामिल है.
जल पथ प्रमंडल हजारीबाग में तीन डिवीजन है. जबकि तेनूघाट सर्किल में चार डिवीजन है. इन सभी जगहों पर कार्यरत कर्मी प्रोन्नति की मांग को लेकर आंदेालित हैं.
इसकी शिकायत कर्मियों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में की है.बिना प्रोन्नति के सेवानिवृत्त कर्मी : प्रोन्नति की आशा में 25 कमी सेवानिवृत्त हो गये. इनमें मदन कुमार सिन्हा, शिवलाल पंडित, विवेकानंद राय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, जयकुमार सिंह, जगदीश सिंह, हरि किशोर प्रसाद, दिगंबर प्रसाद, जगेश्वर ठाकुर, धनेश्वर राम, गिरधारी राम, रामबाबू प्रसाद, रंगलाल प्रसाद, अंजनी शंकर वर्मा, रामपुकित सिंह, ह्रिदयनाथ तिवारी, कालीचरण प्रसाद, चंद्रशेखर महतो, चंद्रिका राय, रामेश्वर प्रसाद यादव, मदन मोहन कुमार, सुधीर झा, लक्ष्मण प्रसाद, सेलाय बोदरा, अवधेश कुमार, विनोद रजक तथा नंदा श्रीवास्तव का नाम शामिल है.
विभाग में आठ माह से अधीक्षण अभियंता नहीं : जल संसाधन सिंचाई विभाग में आठ माह से अधीक्षण अभियंता नहीं है. छह माह से तकनीकी सलाहकार का पद रिक्त है. लगातार आठ वर्षों से प्रधान लिपिक का पद खाली है. सिंचाई विभाग प्रतिवर्ष किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये योजनाओं पर खर्च कर रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि कर्मियों के लिए विभाग और सरकार कुछ नहीं कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement