20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी तरीके से 17 हजार रुपये की हुई निकासी

हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के बंदखारो निवासी अजीत महतो के बैंक एकाउंट से 17 हजार रुपये की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गयी. इस बाबत अजीत महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके मोबाइल नंबर 8016727238 पर किसी ने बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बन कर मोबाइल नंबर 9431980643 से फोन […]

हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के बंदखारो निवासी अजीत महतो के बैंक एकाउंट से 17 हजार रुपये की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गयी. इस बाबत अजीत महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके मोबाइल नंबर 8016727238 पर किसी ने बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बन कर मोबाइल नंबर 9431980643 से फोन किया और उससे एटीएम संख्या व गुप्त कोड संख्या बताने को कहा. इसके लिए उसने एटीएम नंबर को बदले जाने की दलील दी. उसके झांसे में आकर उसने उसे एटीएम के सारे डिटेल दे दिये.

इसके छह घंटे के दौरान ही एकांउट नंबर 479210110001544 (बैक ऑफ इंडिया, बगोदर शाखा) सेपांच किस्त में 17 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में सरिया बैंक के वरीय प्रबंधक अमूल्य कुमार चांद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खाता से संबंधित कोई भी जानकारी बिना नजदीकी शाखा में पूछताछ के लिक आउट न करें. इधर, भुक्तभोगी ने मामले को लेकर सरिया थाना में मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें