हजारीबाग : कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस में प्री फाउंडेशन बैच नौवीं एवं दशमी कक्षा के लिए 10 अप्रैल से शुरू होगी. विद्यार्थियों को एकेडमिक के साथ-साथ एनटीएसइ, केवीपीवाई, ओलंपियार्ड की भी तैयारी करायी जाती है. इसकी जानकारी निदेशक अजय ठाकुर, अरविंद ठाकुर ने दी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना नामांकन कराकर तैयारी शुरू कर सकते हैं.
प्री फाउंडेशन बैच उन बच्चों के लिए बहुत ही उपयोग साबित होगा जो आइआइटी जेइइ एवं एआइएमएस का तैयारी करना चाहते हैं. निदेशक ने कहा कि अगर कोई भी विद्यार्थी समय रहते अपना लक्ष्य को पाना चाहते हैं, तो नियमित परिश्रम कर बड़ा से बड़ा लक्ष्य असानी से पा सकते हैं. आइआइटी, एआइएमएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने का सपना साकार करना चाहते हैं, तो वैसे विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.