दारू : दारू प्रखंड क्षेत्र में ठंड से माखो राम (50) की शुक्रवार को मौत हो गयी. वह दारू पंचायत के बक्सीडीह गांव का रहनेवाला था. परिवार के अनुसार ठंड लगने से उसकी मौत हुई है.
घटना की सूचना मिलने पर दारू बीडीओ सीमा कुमारी और सांसद प्रतिनिधि अजीत कुमार मृतक घर पहुंचे. बीडीओ ने मृतक के परिवार को दस किलो अनाज और कंबल उपलब्ध कराया. वहीं अजीत कुमार ने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद की. परिवार के अनुसार माखो राम शुक्रवार को सुबह दारू चौक की ओर जा रहा था. ठंड से उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वह गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. माखो राम मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी भीख मांग कर गुजारा करती है.
