हजारीबाग. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में सुदूर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से आये चार दर्जन से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी. उपायुक्त ने बारी-बारी से आवेदनों पर त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार में मुख्य रूप से हीरा लाल गुप्ता, कुम्हार टोली सदर द्वारा ऑनलाइन म्यूटेशन के संबंध में आवेदन को उपायुक्त ने निष्पादन के लिए अपर समाहर्ता, हजारीबाग को प्रेषित किया. नगमा परवीन ने अपनी विकलांग बच्ची की असाध्य रोग में सहायता की गुहार लगायी.
उपायुक्त ने फोन पर सिविल सर्जन को विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को विकलांगता पेंशन देने का निर्देश दिया. बरही के बरसोत की निवासी साबरा बेगम ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जा से संबंधित आवेदन उपायुक्त को सौंपा. वरीय प्रभारी पदाधकारी बरही को जांच कर कार्रवाई का निदेश दिया. चुगलामों बरकट्ठा के गोवर्धन राणा तथा ग्रामीणों द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ की गयी शिकायत पर डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी बरही को जांच एवं कार्रवाई का निर्देश दिया है. कटकमदाग निवासी गया सिंह पकरार द्वारा ग्रामीणों द्वारा निर्मित तालाब को दिखाकर भुगतान लेने के संबंध में दिये गये आवेदन को उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है.