Advertisement
शहर के बैंकों व एटीएम में लगी रही दिन भर कतार
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शहर के विभिन्न बैंकों व एटीएम में जाकर पैसा निकासी के लिये कतार में खड़े लोगों के बीच बुधवार को पानी और बिस्कुट का वितरण किया. बैंक में पैसे जमा कराने व पुराने नोट को बदलवानें पहुंचे लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली. विधायक झंडा चौक स्थित सेंट्रल […]
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शहर के विभिन्न बैंकों व एटीएम में जाकर पैसा निकासी के लिये कतार में खड़े लोगों के बीच बुधवार को पानी और बिस्कुट का वितरण किया. बैंक में पैसे जमा कराने व पुराने नोट को बदलवानें पहुंचे लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली. विधायक झंडा चौक स्थित सेंट्रल बैंक, जुलू पार्क स्थित स्टेट बैंक अॉफ इंडिया, जिला परिषद चौक स्थित बैंक अॉफ इंडिया एवं पैगोड़ा चौक स्थित आइसीआइसीआइ बैंक एवं एसबीआइ एटीएम के पास पहुंचे.
यहां कतार में खड़े लोगों के बीच बिस्कुट व पानी के बोतल बांटे. वहीं सीनियर सिटीजन, माहिलाओं, दिव्यांग और इलाज के लिये पैसा निकालनवालों के लिए सहायता करने का आग्रह बैंक प्रबंधक से विशेष तौर पर कहा. उन्होंने कहा की कालेधन से निपटने के लिए लोग दो-तीन घंटा लाइन में खड़े हो रहे हैं.
उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि कालेधन वालों का किसी भी प्रकार से सहयोग न करें. मौके पर विधायक के साथ श्रद्धानंद सिंह, कविंद्र यादव, जीवन मेहता, विजय कुमार, अजय कुमार साहू, इंद्रनारायण कुशवाहा, मुनेश ठाकुर, शिवपुरी मुखिया चंदन कसेरा, अरुण राणा, महावीर सिंह, नारायण साव, पवन कुमार गुप्ता, रंजीत सिंह, अजय पांडेय, अनिल पांडेय, मनमोहन कुमार, अशोक राणा, जमुना यादव, संतोष सिन्हा, पिंटू कुमार,विशेषांक वर्मा, मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ता साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement