Advertisement
सरकारी कार्यालयों में नहीं लिये बड़े नोट, बढ़ी परेशानी
हजारीबाग : हजारीबाग निबंधन कार्यालय, नगर निगम, डीटीओ कार्यालय, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, होटल, कोर्ट परिसर में बुधवार को पांच सौ और हजार के नोट नहीं चले. इससे लोगों को काम करने में काफी परेशानी हुई. कई लोगों को बगैर काम किये घर वापस जाना पड़ा. कई लोग पांच सौ के नोट पर 50 रुपये […]
हजारीबाग : हजारीबाग निबंधन कार्यालय, नगर निगम, डीटीओ कार्यालय, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, होटल, कोर्ट परिसर में बुधवार को पांच सौ और हजार के नोट नहीं चले. इससे लोगों को काम करने में काफी परेशानी हुई. कई लोगों को बगैर काम किये घर वापस जाना पड़ा. कई लोग पांच सौ के नोट पर 50 रुपये और हजार के नोट पर सौ रुपये बट्टा देकर नोट को चलाया.
पेट्रोल पंप का हाल : शहर के कई पेट्रोल पंप मंगलवार को बंद हो गये. एक-दो पेट्रोल पंप खुले रहे, इसमें पेट्रोल लेनेवालों की भीड़ रही. पांच सौ और हजार के नोट चलाने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पांच सौ के नोट चलाने को लेकर मारपीट : बस स्टैंड के पास पर्ल पेट्रोल पंप में पांच सौ के नोट को चलाने को लेकर मारपीट हुई. पुलिस ने मामले को शांत कराया. ग्राहकों को पांच सौ के नोट देने पर पेट्रोल पंप कर्मी पांच सौ के ही तेल देने पर अडिग थे.इसे लेकर दर्जनों जगहों पर पेट्रोल पंप कर्मी और ग्राहक के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिला.
लोगों ने दर्द बयां किया : सदर के पूर्व उप प्रमुख नगवां निवासी दीपक कुमार, इचाक के कारीमाटी के मनोज कुमार, सुभाष नगर के दामोदर सिंह ने बताया कि हमलोगों की आवश्यकता के अनुसार एक सौ या फिर दो सौ का पेट्रोल लेना था. छोटा नोट नहीं रहने के कारण पांच सौ का तेल लेना पड़ा. इस संबंध में जैन पेट्रोल पंप के मालिक प्रताप जैन ने बताया कि चार दिन का स्टॉक एक दिन में ही खपत हो गया. कहा कि प्रतिदिन चार हजार लीटर पेट्रोल बेचते थे. बुधवार को चार गुणा अधिक 16 हजार लीटर पेट्रोल बिका है.
निबंधन कार्यालय में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई : निबंधन कार्यालय में भी पांच सौ और हजार के नोट नहीं लिये गये. इसके कारण एक भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकी. लोग बगैर काम कराये घर लाैट गये. 15 आवेदन रजिस्ट्री के लिए लिये गये थे. पांच सौ और हजार के नोट रहने के कारण इन आवेदकों से रजिस्ट्री शुल्क नहीं लिया गया. इसके अलावा हजारीबाग के राजकुमार ने विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन जमा किया था. हजार के नोट रहने के कारण इनका विवाह रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. जिला निबंधन पदाधिकारी सुभाष कुमार दत्ता ने बताया कि पांच सौ और हजार के नोट नहीं लिये जा रहे हैं. जिला परिवहन कार्यालाय में एक लाख 20 हजार की रजिस्ट्रेशन फीस जमा की गयी. प्रतिदिन छह लाख से अधिक की फीस जमा होती थी. पांच सौ और हजार के नोट नहीं लेने के कारण कई लोग फीस जमा नहीं कर सके.
नगर निगम कार्यालय में टैक्स वसूली रही ठप : नगर निगम कार्यालय में एक पैसे की भी टैक्स वसूली नहीं हुई. लोगों ने बड़े नोट दिये, तो कार्यालयकर्मियों ने लेने से इनकार कर दिया. नगर निगम के अधीन टैक्स वसूली कर रही रितिका कंपनी ने पांच सौ और हजार के नोट लेकर 75 हजार की टैक्स की वसूली की.
बस स्टैंड से प्रतिदिन की तरह चली गाड़ियां : पांच सौ और हजार के नोट को लेकर यात्री व बस मालिक के बीच परेशानी बनी रही. विजय बस के मालिक पप्पू कुमार शानू बस के अरविंद जायसवाल, गोपी किशन के दीपू यादव ने बताया कि बड़े नोट के कारण कई यात्री सफर नहीं कर सके.
शीतल होटल के मैनेजर अकानू घोष ने बताया कि 100 के नोट की कमी रहने के कारण अन्य दिनों की तरह मिठाई की बिक्री कम हुई. कई ग्राहक लौट गये. फॉरेस्ट कॉलोनी के ग्राहक प्रदीप कुमार ने बताया कि समोसा लेने आये थे. पांच सौ के नोट रहने के कारण नहीं मिला. प्रिय रंजन सिंह ने कहा कि जेनरल स्टोर में 500 के नोट को चलाने के लिए 50 रुपये का बट्टा देना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement