Advertisement
रानी ने दम तोड़ा
बड़कागांव : एक सप्ताह से रांची के रिम्स में इलाजरत बड़कागांव के गोल्डी जयसवाल की पुत्री रानी कुमारी (12) जिंदगी से जंग हार गयी. अंतत: सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. उसे 18 अक्तूबर को रिम्स में भरती कराया गया था. पास के एक दुकानदार ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था. बाद में […]
बड़कागांव : एक सप्ताह से रांची के रिम्स में इलाजरत बड़कागांव के गोल्डी जयसवाल की पुत्री रानी कुमारी (12) जिंदगी से जंग हार गयी. अंतत: सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. उसे 18 अक्तूबर को रिम्स में भरती कराया गया था. पास के एक दुकानदार ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था. बाद में स्कूल में सहेलियों ने उसे चोरनी कहना शुरू कर दिया. रानी के बरदाश्त की हद तब पार हो गयी, जब दुकानदार की पत्नी डॉली ने कहा कि ऐसी चोर लड़की को मर जाना चाहिए.
यहां से रानी भाग कर अपने घर गयी और अपने ऊपर केरोसिन का तेल डाल कर आग लगा लिया. 70 प्रतिशत जली अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. दो दिन तक थाना मुकदमा दायर करने में आनाकानी करता रहा. हालांकि, बाद में रानी के चाचा बिट्टू कुमार के बयान पर बड़कागांव थाना में मामला (कांड संख्या 237/16) दर्ज कर लिया गया.
बिट्टू कुमार ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 18 अक्तूबर को रानी प्रकाश गुप्ता की किराना दुकान में चॉकलेट लेने गयी थी. दुकानदार व उसकी पत्नी डॉली देवी ने उसे चोरनी कह कर ढकेल दिया. मारपीट भी की. रानी के रोने की अवाज सुन कर उसकी मां और दादी आ गयी.
दुकानदार प्रकाश की पत्नी डॉली ने कहा कि ऐसी चोरनी लड़की को मर जाना चाहिए. रानी ने यह बात दादी व मां को बतायी. कहा कि स्कूल में भी अब लोग उसे चोरनी कह कर चिढ़ाते हैं. मां और दादी दुकानदार और उसकी पत्नी से लड़ने लगीं और रानी ने आत्मदाह कर लिया.
उधर, आरोपी दुकानदार प्रकाश ने कहा कि 16 अक्तूबर को दुकान से किसी ने 500 रुपये चुरा लिये. 17 अक्तूबर को रानी दाल लेने आयी. उस दिन भी दुकान से 400 रुपये की चोरी हो गयी.
इसके बाद रानी पर शक हुआ. 18 अक्तूबर को दो बजे रानी दुकान में टॉफी लेने गयी. उस समय दुकान में कोई नहीं था. रवह दुकान का काउंटर खोलने लगी. इसी बीच प्रकाश ने उसे पकड़ लिया. उसकी दादी व मां को इसके बारे में बताया, लेकिन रानी के साथ मारपीट नहीं की. रानी की दादी और मां से हमारी बात हो रही थी, इसी बीच लड़की ने आग लगा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement