चरही : सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के तापीन नॉर्थ परियोजना का ट्रांसपोर्टिंग कार्य सोमवार को बीजीआर एएमआर कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने पूरी तरह बंद कर दिया. ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप होने से कंपनी के सैकड़ों हाइवा खड़े रहे. बाद में पीओ, बीजीआर मैनेजर , विस्थापित कमेटी व प्रशासन के साथ वार्ता के बाद कार्य शुरू हुआ. इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ.
मजदूरों ने मांग की कि सभी कामगार को स्लिप दी जाये, न्यूनतम मजदूरी दी जाये. कंपनी के नियमानुसार सप्ताहिक छुट्टी का प्रावधान हो. मेडिकल सुविधा के साथ सलाना बोनस दिया जाये. मौके पर देवनंदन, शंभु, जबरूल, जाहिद, अनिल, मो कुर्बान, जीवन, राजेंद्र महतो, विनोद महतो, लखन सिंह, तुलसी राम, मुस्ताक, भीम, सदाम, किशोर, प्रयाग साव, बेकटेश्वर, सीपा रेड्डी, जगन्नाथ आदि शामिल थे.
