21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवि बडवार में 88.14 लाख से भवन निर्माण व जीर्णोद्धार शुरू

डीएमएफटी मद से कराया जायेगा कार्य

दारू. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बडवार में अतिरिक्त भवन निर्माण सह जीर्णोद्धार 88.14 लाख की लागत से किया जायेगा. यह कार्य डीएमएफटी मद से होगा. इसका शिलान्यास गुरुवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होना जरूरी है. इस निर्माण कार्य से बच्चों की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण उपकरण व साधन उपलब्ध होंगे. विधायक ने निर्माण करने वाली एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सभी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा व संसाधन मिले, यही उनकी प्राथमिकता है. सरकार ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सभी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ कर रही है. विधायक ने कक्षाओं में जाकर शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को कहा. दारू, झूमरा, मेरू व सिलवार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत किया. मौके पर अशोक कुशवाहा, नारायण कुशवाहा, बसंत नारायण, शत्रुंजय प्रसाद, छेदी यादव, राजू कुशवाहा, कौलेश्वर रजक, अर्जुन कुशवाहा, शैलेंद्र प्रसाद, बलदेव बाबू समेत कई लोग मौजूद थे.

बरही चौक पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेपी पटेल का स्वागत

बरही. हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जेपी पटेल का गुरुवार को बरही चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वे दिल्ली जाने के क्रम में बरही चौक पर रुके थे. कार्यकर्ताओ ने उन्हें स्थानीय जन समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर बरही प्रखंड अध्यक्ष मनान वारसी, तोखन रविदास, दीपक गुप्ता, डॉ निजामुद्दीन अंसारी, सुनील साव, विकास गुप्ता, कार्तिक पासवान, मंडल अध्यक्ष बबलू साव, बीरबल साहू, महेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी तौकीर रज़ा, राजेश कुमार साव, रिजवान अंसारी, मातीन खान, गुलजार अंसारी, प्रमोद सिंह, नरेश साव, सुधीर कुमार रजक, शहंशाह खान, प्रकाश रविदास, हरीश कुमार साव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel