Advertisement
आज खुलेंगे पट, दर्शन देंगी मां
हजारीबाग : सदर प्रखंड के सरौनी खुर्द में दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर पंडाल बन कर तैयार है. शुक्रवार को कालेश्री दुर्गा रूप के साथ ही अधिवास वेलवरण पूजा की गयी. शनिवार को महासप्तमी को मां का पट खुलेगा. रविवार को कन्या कुमारी पूजा, पुष्पांजलि, भोग एवं आरती होगी. इसी तरह महानवमी सोमवार को नवमी पूजा, […]
हजारीबाग : सदर प्रखंड के सरौनी खुर्द में दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर पंडाल बन कर तैयार है. शुक्रवार को कालेश्री दुर्गा रूप के साथ ही अधिवास वेलवरण पूजा की गयी. शनिवार को महासप्तमी को मां का पट खुलेगा. रविवार को कन्या कुमारी पूजा, पुष्पांजलि, भोग एवं आरती होगी. इसी तरह महानवमी सोमवार को नवमी पूजा, पुष्पांजलि, हवन, भोग एवं आरती होगी.
मंगलवार को दशमी सुबह 8.30 बजे से श्री शारदीय दुर्गा देवी की पूजा, भोग आरती, कलश विसर्जन एवं प्रसाद वितरण होगा. मां को सभी सुहागिन सिंदूर, चूडी, बिंदी भेंट करेंगी. भक्ति में लीन महिलाएं देर रात तक मां का भजन गा रही हैं. मां के दरबार में प्रतिदिन सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूरे क्षेत्र में मां दुर्गा की महाआरती गूंज रही है. पूजा आचार्य दिनेश्वर पांडेय एवं उपाचार्य दशरथ पांडेय विधिवत करा रहे हैं.
11 अक्तूबर को आर्केस्ट्रा
लोगों के मनोरंजन के लिए दुर्गापूजा समिति सरौनीखुर्द के मैदान में आसनसोल के कलाकार आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम संध्या 8.30 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, सचिव श्रीपाल सिंह, कोषाध्क्ष अजीत सिंह के अलावे भीम सिंह,विनोद सिंह, विनय सिंह, जीतेंद्र सिंह, नंदू सिंह, शालीग्राम सिंह, बालेश्वर महतो, सीताराम, राजेश, लिबा राम समेत ग्रामीण महिला पुरुष जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement