25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएन त्रिपाठी को पुलिस ने रोका

बड़कागांव : गोलीकांड के पीडित परिजनों से मिलने जाने के क्रम में बुधवार को पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी समेत कई नेताओं को बड़कागांव के पास पुलिस ने रोक दिया. सभी नेता पांच अक्तूबर को ग्रामीणों से मिलने डाडीकला, चेपाखुर्द व सिंदुवारी जा रहे थे. बाद में सभी नेता बड़कागांव में ग्रामीणों से […]

बड़कागांव : गोलीकांड के पीडित परिजनों से मिलने जाने के क्रम में बुधवार को पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी समेत कई नेताओं को बड़कागांव के पास पुलिस ने रोक दिया. सभी नेता पांच अक्तूबर को ग्रामीणों से मिलने डाडीकला, चेपाखुर्द व सिंदुवारी जा रहे थे. बाद में सभी नेता बड़कागांव में ग्रामीणों से मिले और घटना की जानकारी ली.
ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गोलीकांड के दो दिन बाद पुनः लाठीचार्ज की गयी. कई गांव के ग्रामीण गांव छोड़ इधर-उधर भटक रहे हैं.पुलिस के डर से लोगों का निकलना दुभर हो गया है. केएन त्रिपाठी ने कहा कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष को रिपोर्ट सौपेंगे. श्री त्रिपाठी ने बताया कि धारा-144 का पालन करते हुए हमलोग जा रहे थे, लेकिन पुलिस हमें रोक दिया. उनके साथ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो महफिल, विजय कुमार चौबे, शमीम अख्तर व प्रदेश युवा महासचिव भीम कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें