Advertisement
आज दिखेगा इक्विनॉक्स का नजारा
बड़कागांव : सम दिवारात्रि पर 23 सितंबर को सूर्य उत्तरायन से दक्षिणायन की ओर करवट लेगा. इसका नजारा बड़कागांव के लोग देखेंगे. इस अदभूत दृश्य को देखने के लिए कई खगोल प्रेमी व ग्रामीण जुटेंगे. यह अदभुत नजारा हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह स्थित इक्विनॉक्स स्थल से देखने को मिलेगा. यह नजारा […]
बड़कागांव : सम दिवारात्रि पर 23 सितंबर को सूर्य उत्तरायन से दक्षिणायन की ओर करवट लेगा. इसका नजारा बड़कागांव के लोग देखेंगे. इस अदभूत दृश्य को देखने के लिए कई खगोल प्रेमी व ग्रामीण जुटेंगे. यह अदभुत नजारा हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह स्थित इक्विनॉक्स स्थल से देखने को मिलेगा.
यह नजारा दो मेगालिथ पत्थरों के बीच बने वी आकार के खड्ड से दिखाई देगा. इसके साथ ही 24 सितंबर से रात बड़ी व दिन छोटा होने लगेगा. इस स्थल पर प्राचीन काल से ही पत्थरों के शैल बने हुए हैं.
सुभाशीष दास ने इसे मेगालिथ कहा है. कर्णपुरा की घाटी के इतिहास के विशेषज्ञ शिवशंकर दास के अनुसार, प्राचीन काल में प्राचीन मानव के शैल वेधशाला दर्जनों पत्थरों से बने हुए हैं. कुछ पत्थरों को अन्य ग्रामीण ले गये हैं, जबकि कुछ पत्थर आज भी गिरे हुए हैं. इन पत्थरों के माध्यम से आज भी 21 जून, 22 दिसंबर, 21 मार्च व 23 सितंबर को एक्विनोक्स का नजारा देखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement