Advertisement
शहर की करायें सफाई
हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम कर्मचारियों के बकाया मानदेय भुगतान और शहर की साफ-सफाई करने की मांग को लेकर वार्ड पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी रविशंकर शुक्ला से मिला. पार्षदों ने डीसी को आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि निगम की अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव और कार्यपालक पदाधिकारी कर्मियों के […]
हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम कर्मचारियों के बकाया मानदेय भुगतान और शहर की साफ-सफाई करने की मांग को लेकर वार्ड पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी रविशंकर शुक्ला से मिला. पार्षदों ने डीसी को आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि निगम की अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव और कार्यपालक पदाधिकारी कर्मियों के बकाया वेतन भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है.
वहीं शहर की साफ-सफाई कार्य कराने में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. पार्षदों ने उपायुक्त से अपने स्तर से पहल कराने की मांग की. कहा कि मानदेय नहीं मिलने से सभी कर्मचारी पिछले छह सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पिछले 11 दिनों से शहर कि सफाई नहीं होने से शहर के सभी क्षेत्रों में कूड़े और कचरों का अंबार लगा हुआ है. इससे शहर के लोग परेशान हैं.
इधर, उपायुक्त ने वार्ड पार्षदों कि मांगों पर गंभीरता बरती है. डीसी ने तत्काल हड़ताली कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शहर की सफाई शुरू करायी जायेगी, वहीं मानदेय भुगतान पर गंभीरता बरती जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में वार्ड पार्षद कामेश्वर गोप, विजय प्रसाद, दीपरंजन विश्वनाथ विश्वकर्मा, राजेश सिन्हा,बबीता वर्मा, राजेश खत्री, बॉबी व राजू सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement