7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने जड़ा कार्यालय में ताला

हजारीबाग : शहर में दूषित पानी की सप्लाई के मामले पर विधायक मनीष जायसवाल ने गंभीरता बरती है. उन्होंने बुधवार को पीएचइडी कार्यालय में ताला जड़ दिया. साथ ही विभागीय अधिकारियों के कार्यकलाप के प्रति नाराजगी जतायी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक शुद्ध पानी शहरवासियों को नहीं मिलेगा, तब […]

हजारीबाग : शहर में दूषित पानी की सप्लाई के मामले पर विधायक मनीष जायसवाल ने गंभीरता बरती है. उन्होंने बुधवार को पीएचइडी कार्यालय में ताला जड़ दिया. साथ ही विभागीय अधिकारियों के कार्यकलाप के प्रति नाराजगी जतायी.
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक शुद्ध पानी शहरवासियों को नहीं मिलेगा, तब तक कार्यालय में ताला बंद रहेगा. विधायक ने कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध कुमार, एसडीओ अरुण कुमार, जेइ संजय कुमार सिंह को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर फटकारा भी. मौके पर विजय कुमार, मनोज ठाकुर, रवि यादव, किशोरी राणा, नारायण साव, विक्रम कुमार, विशेषांक वर्मा, विधायक मिडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच भी की. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कार्मेल चौक तक बन रहे पथ का निरीक्षण किया. पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश यादव, असिस्टेंट इंजीनियर रविंद्र नाथ ने स्टीमेट के आधार पर पथ की गुणवत्ता को मिलान कराया. पथ में गुणवत्ता की कमी दिखी. इसके लिए सदर विधायक श्री जायसवाल ने विभागीय अधिकारयों को गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया, ताकि शहर की सड़क मजबूत बन सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें