17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पुत्र, तो कहीं साला से करवा रहे हैं सर्वे का काम

खानापूरी शिविर प्रतापपुर में कार्यरत अमीन रंजीत कुमार का दर्द हजारीबाग. चतरा के खानापूरी शिविर प्रतापपुर में कार्यरत अमीन रंजीत कुमार ने परिमाप निरीक्षक विजेंद्र यादव की शिकायत प्रमंडलीय बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक कुमार शाही से की है. इसे लेकर पक्ष सौंपा है. रंजीत कुमार ने बताया है कि चतरा के प्रतापपुर में खानापूरी शिविर चालू […]

खानापूरी शिविर प्रतापपुर में कार्यरत अमीन रंजीत कुमार का दर्द

हजारीबाग. चतरा के खानापूरी शिविर प्रतापपुर में कार्यरत अमीन रंजीत कुमार ने परिमाप निरीक्षक विजेंद्र यादव की शिकायत प्रमंडलीय बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक कुमार शाही से की है. इसे लेकर पक्ष सौंपा है. रंजीत कुमार ने बताया है कि चतरा के प्रतापपुर में खानापूरी शिविर चालू है. मौजा बरुरा में खानापूरी के लिये रंजीत कुमार को लगाया गया है.

इसके लिये हजारीबाग प्रमंडलीय बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यालय से प्रतिनियुक्ति पत्र जारी है, जबकि परिमाप निरीक्षक विजेंद्र यादव ने अमीन रंजीत कुमार से मौजा बरुरा का अभिलेख छीन लिया है. खुद खानापूरी का काम में लगे हैं. इतना ही नही परिमाप निरिक्षक विजेंद्र यादव मौजा बरुरा के दूसरे भाग में सर्वे के कार्य के लिये अपने पुत्र को लगाया है.

इसी तरह मौजा जोहल तेतरिया और मौजा लोधिया में खानापूरी कार्य के लिए अमीन संदीप कुमार को नियुक्त किया गया है. यहां भी विजेंद्र यादव अपने पुत्र से काम ले रहे हैं. वहीं मौजा रदबा में अपने साले विजय यादव को सर्वेयर कार्य में लगाया है. आवेदन में शिकायतकर्ता ने जांच की मांग की है. प्रमंडलीय बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक कुमार शाही ने कहा कि आवेदन की जांच होगी. दोषी पाये जाने पर परिमाप निरिक्षक विजेंद्र यादव पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें