Advertisement
“17. 25 लाख फरजीवाड़ा का मामला दर्ज
हजारीबाग : जगदंबा ट्रैक्टर के संचालक अमित कुमार ने हरियाणा के रायगोर मेक्निक्ल प्रा.लि. पर 17 लाख 25हजार के फरजीवाड़े का मामला दर्ज कराया है. इसके अनुसार मोटर पाटर्स सप्लाई के नाम पर 17 लाख 25 हजार रुपया लिया. रुपया लेने के बाद न तो मोटर्स पार्टस का सप्लाई किया और न ही रुपया वापस […]
हजारीबाग : जगदंबा ट्रैक्टर के संचालक अमित कुमार ने हरियाणा के रायगोर मेक्निक्ल प्रा.लि. पर 17 लाख 25हजार के फरजीवाड़े का मामला दर्ज कराया है. इसके अनुसार मोटर पाटर्स सप्लाई के नाम पर 17 लाख 25 हजार रुपया लिया. रुपया लेने के बाद न तो मोटर्स पार्टस का सप्लाई किया और न ही रुपया वापस किया. मामले की जांच में सदर पुलिस जुट गयी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 28 फरवरी 2016 को जगदंबा ट्रैक्टर के दिल्ली अॉफिस में हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित रायगोर मेक्निकल प्रा.लि. के निदेशक विजय कुमार सिरोहा इसकी पत्नी सुशमा सिरोहा एंव कंपनी के प्रबंधक विनोद पहुंचा. मोटर्स पार्टस सप्लाई के नाम पर एडवांस रुपये की मांग की. जगदंबा ट्रैक्टर संचालक ने उसे रुपये दे दिये. पार्टस व रुपया वापस नहीं करने पर संचालक सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी .यह मामला सदर थाना कांड संख्या 755-16 के तहत भादवि की धारा 420,406,467,468 ,471 मे दर्ज किया गया है.
बारिश से मकान गिरा
कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के रोमी पंचायत के जलमा गांव के दो दलित परिवार के लोगों का घर पिछले बारिश में गिर गया है. पीड़ित गुड़िया देवी पति देवनारायण रविदास ने कहा कि बारिश में घर गिर गया. पड़ोस के घर में किराया पर रह रही हूं. जयलाल रविदास का भी घर गिर गया है. प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement