7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं झारखंड का ट्रस्टी हूं, यहां किसी को लूट की छूट नहीं है : रघुवर दास

हजारीबाग : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग में पंचायत प्रतिनिधियों के प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया. यहां उन्होंने 113 करोड़ की योजना का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा, हमें गांधी के सपनों को पूरा करना है. अगर झारखंड को आगे बढ़ाना है तो हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा. यहां जिसे भी […]

हजारीबाग : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग में पंचायत प्रतिनिधियों के प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया. यहां उन्होंने 113 करोड़ की योजना का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा, हमें गांधी के सपनों को पूरा करना है. अगर झारखंड को आगे बढ़ाना है तो हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा. यहां जिसे भी रहना होगा नियम से रहना होगा और जो इसका विरोध कर रहा है वो विकास को विरोध कर रहा है. मैं ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहा हूं. कई ऐसे लोग हैं जो विकास को बाधित करते हैं.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वयं को झारखंड का ट्रस्टी बताते हुए कहा कि किसी को राज्य की गरीब जनता का पैसा लूटने की छूट नहीं मिलेगी, चाहे वह मुखिया हो, जिला परिषद सदस्य हो या विधायक हो या कितना ही बड़ा आदमी हो.

सीएम ने कहा सरकार आपको लूटने के लिए पैसे नहीं देगी. यहां किसी को लूट की छूट नहीं है.गांवों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि आप अपना काम कीजिए लेकिन जो समय मिलता है उससे पंचायत के लिए, अपने गांव के विकास के लिए काम करें. हर किसी का सपना है कि हमारा गांव विकास करे. अगर आपके गांव का विकास होगा तभी देश का विकास होगा. इन 70 सालों में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिली. आज भी कई गांव बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं.

आजादी के बाद से जिस लोकतंत्र पर हमें गर्व है वो पंचायत व्यवस्था है और दुख है कि वो ठीक से काम नहीं कर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें