Advertisement
चौपारण में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
चौपारण : प्रखंड में पिछले चार दिनों से लागातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी निचले इलाके के कई घरों में घुस गया है. बारिश के कारम चौपारण के सिघरवां निवासी राजवंती देवी (पति-मुरली राम), रामवृक्ष ठाकुर एवं रामपुर पंचायत के महादेवटांड़ निवासी चंद्रदेव रजक का घर सोमवार […]
चौपारण : प्रखंड में पिछले चार दिनों से लागातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी निचले इलाके के कई घरों में घुस गया है. बारिश के कारम चौपारण के सिघरवां निवासी राजवंती देवी (पति-मुरली राम), रामवृक्ष ठाकुर एवं रामपुर पंचायत के महादेवटांड़ निवासी चंद्रदेव रजक का घर सोमवार को गिर गया.
वहीं चयखुर्द निवासी मो तबीब अहमद असर्फी उर्फ नेता जी, लबीब अहमद, मो शहजाद उर्फ टिंकू, मैना, मौलवी अहियत का घर मंगलवार की रात गिर गया. तबीब अहमद के घर का सारा सामान व जरूरी कागजात घर के अंदर ही दब गये. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement