Advertisement
अमीन घूस लेते गिरफ्तार
हजारीबाग : भूमि संरक्षण सर्वे कार्यालय में कार्यरत अमीन सह सहायक राकेश पासकल को एसीबी टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई निगरानी एसपी अमरकांत मिश्रा की उपस्थिति में डीएसपी प्राण रंजन के नेतृत्व में सोमवार को तीन बजे शाम को हुई. अमीन सह सहायक राकेश पासकल बड़का गांव […]
हजारीबाग : भूमि संरक्षण सर्वे कार्यालय में कार्यरत अमीन सह सहायक राकेश पासकल को एसीबी टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई निगरानी एसपी अमरकांत मिश्रा की उपस्थिति में डीएसपी प्राण रंजन के नेतृत्व में सोमवार को तीन बजे शाम को हुई. अमीन सह सहायक राकेश पासकल बड़का गांव के तलस्वार निवासी नरेश साव से 1.25 लाख रुपया के चेक निर्गत करने के नाम पर 10 हजार रूपया घूस ले रहा था.इसी क्रम मे अमिन राकेश पासकल को निगरानी ने दबोच लिया.
क्या है मामला : भूमि संरक्षण सर्वे कार्यालय से बड़कागांव स्थित तलस्वार गांव मे बिरसा पक्का चेक डेम 15लाख की प्राकल्लित राशि से निर्माण कराया गया .यह कार्य बडकागांव तलस्वार गांव के नरेश साव ने कराया. कार्य पूरा होने के बाद अंतिम किस्त की राशि बकाया थी, इस राशि को निकालने के एवज में अमीन राकेश पासकल ने नरेश साव से बकाया राशि का चेक निर्गत करने के नाम पर 35 हजार रुपये घूस मांगा था. घूस की राशि नहीं देने पर नरेश साव को चेक देने मे टाल मटोल कर रहा था.अंत में नरेश साव ने 10 हजार रुपया में सौदा तय किया. बकाया राशि नहीं मिलने पर नरेश साव तंग होकर इसकी शिकायत एसीबी सेल हजारीबाग में किया.
डीएसपी ने मामले की जांच कराया. मामला सत्य पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को डीएसपी प्राण रंजन ने सादे लिवास मे स्कूटी से पहुंचे. उसके टीम के इंसपेक्टर कलामुद्दीन,इंदुभूषण समेत अन्य पदाधिकारी भूमिसंरक्षण सर्वे कार्यालय के चारों ओर इंतजार करने लगे. इसी बीच नरेश साव ने कार्यालय गेट के निकट अमीन सह सहायक राकेश पास्कल को दस हजार रुपया देने लगा. इसी क्रम में एसीबी ने उसे दबोच लिया. कार्यालय के अन्य कर्मी फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement