25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़िया माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इचाक : सावन पूर्णिमा के मौके पर इचाक के विख्यात बुढ़िया माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बारिश के बावजूद इनका उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों समेत दूसरे जिले के भी हजारों भक्त पहुंचे और पूजा-अर्चना की. हालांकि अत्यधिक बारिश के कारण बच्चों के मनोरंजन पर थोड़ा […]

इचाक : सावन पूर्णिमा के मौके पर इचाक के विख्यात बुढ़िया माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बारिश के बावजूद इनका उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों समेत दूसरे जिले के भी हजारों भक्त पहुंचे और पूजा-अर्चना की. हालांकि अत्यधिक बारिश के कारण बच्चों के मनोरंजन पर थोड़ा असर दिखा. बच्चे झूले व घुड़सवारी का आनंद नहीं ले पाये. जानकारी के अनुसार अहले सुबह ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया था. इसके साथ ही भक्तों का यहां हुजूम उमड़ पड़ा.
भक्तों का तांता दिन भर यहां रहा. मंदिर निर्माण समिति के सदस्य थे सक्रिय: मंदिर में पूजा व मेले को लेकर मंदिर निर्माण समिति के सदस्य दिन भर मुस्तैद रहे. वहीं प्रशासनिक तैयारी भी थी. पुलिस पार्टी की यहां तैनाती की गयी थी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो. कुरहा गांव के गोविंद प्रसाद मेहता की ओर से हर साल की भांति इस वर्ष भी भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें