Advertisement
डाटा-प्रो कंप्यूटर के संचालक सहित तीन को किया अगवा!
वारदात. सफेद कार से पहुंचे लोगों ने दिया घटना को अंजाम हजारीबाग : नवाबगंज तकिया मजार रोड स्थित डाटा-प्रो कंप्यूटर सेंटर के संचालक सहित तीन लोगों को अपहरण कर लिया गया है. अपहृतों में कंप्यूटर सेंटर के संचालक व मौर्या कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार तिवारी, नूरा के रहने वाले मो. जिशान और मंडई खुर्द निवासी […]
वारदात. सफेद कार से पहुंचे लोगों ने दिया घटना को अंजाम
हजारीबाग : नवाबगंज तकिया मजार रोड स्थित डाटा-प्रो कंप्यूटर सेंटर के संचालक सहित तीन लोगों को अपहरण कर लिया गया है. अपहृतों में कंप्यूटर सेंटर के संचालक व मौर्या कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार तिवारी, नूरा के रहने वाले मो. जिशान और मंडई खुर्द निवासी मो. इजहार हैं. सदर थाना में तीनों के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.सफेद रंग की कार से आये लोगों ने तीनों को उठाया: घटना 15 अगस्त की रात 8.30 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक, तीनों डाटा-प्रो कंप्यूटर सेंटर में थे. रात में एक सफेद रंग की कार सेंटर के पास रुकी. फिर तीन अपराधियों ने सेंटर से तीनों को उठा लिया. अपहृत जिशान के पिता मो. शौकत ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिसके अनुसार, जब देर रात तक जिशान घर नहीं पहुंचा तो वे बेटे को ढूंढने के लिए कंप्यूटर सेंटर गये. वहां बेटे को नहीं पाया. अासपास के लोगों ने जानकारी दी कि एक कार में तीनों को कुछ लोग ले गये हैं. इसके बाद कंप्यूटर सेंटर के संचालक सुधीर कुमार तिवारी के परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी. अपहृत सुधीर के पिता दयानंद तिवारी ने भी मामला दर्ज कराया है.
हरकत में आयी पुलिस : नवाबगंज से अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आयी़ एसपी भीमसेन टूटी, डीएसपी चंदन कुमार वत्स, दिनेश कुमार गुप्ता एवं इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने छापामारी शुरू कर दी है. इसके पूर्व घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की़ एसपी ने टीम गठित कर आरोपियों को खोजने की कार्रवाई तेज कर दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement