हजारीबाग : भारत निर्वाचन आयोग नेट क्रियान्वयन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार में हुआ. प्रशिक्षण में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के चतरा, कोडरमा, बोकारो, रामगढ़ सहित हजारीबाग जिला के उप-निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए. धनबाद एवं गिरिडीह जिला का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय धनबाद में होगा.
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नेट के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, मतदाता सूची से नाम हटाने तथा मतदाता सूची की त्रुटि में सुधार के लिए अॉडियो-वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में कंप्यूटर ऑपरेटरों को उक्त तीनों विषयों पर कार्य संचालन की जानकारी दी गयी. बताया गया कि नेट के माध्यम से नये मतदाताओं को आवेदन प्राप्त होने पर उसे फार्म-6, मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्राप्त आवेदन को फॉर्म-सात तथा मतदाता सूची में त्रुटि सुधार से संबंधित आवेदनों पर फॉर्म-08 के माध्यम से क्रियान्वयन करना है. सभी प्रशिक्षणर्थियों को इन विषयों पर अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर मजबूती से कार्य संपादित करने की जानकारी दी गयी.
