कटकमसांडी : थाना क्षेत्र के हटकोना गांव में शुक्रवार की शाम आम पेड़ की डाली गिर गयी. इस हादसे में एकक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे घायल हो गये. मृतक का नाम राहुल कुमार (आठ वर्ष) पिता- प्रवीण सिंह भोक्ता है. वहीं घायलों रूपेश कुमार भोक्ता (पिता-उमेश कुमार भोक्ता) और आदित्य कुमार शामिल है.
रूपेश का प्राथमिक इलाज सीएचसी कटकमसांडी में किया गया. बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, पूर्व जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता, समाजसेवी पप्पू पांडेय ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.