कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांड गांव में दो गुटों में मारपीट हुई. मारपीट में सबिया खातून व मो खलील घायल हो गये. गंभीर रूप से जख्मी सबिया खातून को कटकमसांडी सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया.
घटना जमीन विवाद को लेकर घटी थी. मारपीट में सबिया के सिर में चोट आयी है. इस बाबत सबिया खातून व मो खलील ने अपने भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कटकमसांडी थाना में आवेदन भी दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
