15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केएन प्लस टू हाई स्कूल इचाक में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी

केएन प्लस टू हाई स्कूल इचाक में शुक्रवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

छात्रों के सर्वांगीण विकास पर हुआ मंथन

मे छात्रों के सर्वांगीण विकास पर हुआ मंथन

मेधावी और नेशनल खिलाड़ी सम्मानित

इचाक, हजारीबाग. केएन प्लस टू हाई स्कूल इचाक में शुक्रवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन, विशिष्ट अतिथि 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, हदारी पंचायत के मुखिया अशोक राम, पूर्व प्रमुख सरिता देवी एवं प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. अभिभावकों की सहभागिता से संभलेगा भविष्य विषय पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों के समग्र एवं चहुंमुखी विकास पर विशेष जोर दिया. वक्ताओं ने कहा कि बच्चों की सफलता केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि उनके नैतिक और सामाजिक विकास के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की सक्रिय भूमिका का होना अनिवार्य है. बैठक में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे निरंतर संवाद के माध्यम से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे.

प्रतिभावन विद्यार्थियों को मिला सम्मान

विद्यालय की ओर से शैक्षणिक और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्री-बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के टॉपर तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. खेल जगत में राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले खिलाड़ियों की सराहना की गयी. होनहार विद्यार्थियों और उनके माता पिता को अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्ल भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ शिक्षक मिथिलेश कुमार ने पीटीएम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश पाठक ने किया. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel