चेतावनी. झामुमो ने की सीसीएल महाप्रबंधक के साथ बैठक, अल्टीमेटम
Advertisement
बहेरा डंप यार्ड खोलें, नहीं तो आंदोलन
चेतावनी. झामुमो ने की सीसीएल महाप्रबंधक के साथ बैठक, अल्टीमेटम बहेरा कोल डंप यार्ड को खुलवाने के प्रति झामुमो गंभीर है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर सीसीएल प्रबंधन से वार्ता की और यार्ड को शीघ्र खोलने को कहा. झामुमो ने डंप यार्ड के नहीं खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. चरही : […]
बहेरा कोल डंप यार्ड को खुलवाने के प्रति झामुमो गंभीर है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर सीसीएल प्रबंधन से वार्ता की और यार्ड को शीघ्र खोलने को कहा. झामुमो ने डंप यार्ड के नहीं खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
चरही : झामुमो ने बंद पड़े बहेरा कोल डंप यार्ड शीघ्र खोलने की बात कही है. चरही सीसीएल क्षेत्र के गेस्ट हाउस में गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नीलकंठ महतो ने की. वहीं संचालन अनवर हुसैन ने किया. मुख्य अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल थे. बैठक में सीसीएल के महाप्रबंधक एसएस अहमद भी शामिल हुये.
विधायक ने कहा कि बंद पड़े बहेरा कोल डंप यार्ड जल्द ही खोला जायेगा. डंप के खुलने से चुरचू प्रखंड सहित आसपास गांवों के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. झामुमो के देवकी महतो ने कहा कि डंप के खुलने से 10 हजार मजदूर रोजगार से जुड़ेंगे. वहीं जीएम ने कहा कि पूर्व में चल कर रहे कामेटी की वस्तुस्थिति से अवगत होकर जांच के बाद डंप खोलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
28 अप्रैल तक का दिया गया प्रबंधन को समय
झाममो चुरचू प्रखंड कमेटी ने सीसीएल प्रबंधन को 28 अप्रैल तक बहेरा डंप को खोलने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है. झामुमो प्रखंड कमेटी ने कहा कि 28 अप्रैल तक प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो 30 अप्रैल से धरना प्रदर्शन होगा. वहीं जीएम कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी और चक्का जाम किया जायेगा. इसकी जबावदेही प्रबंधन की होगी.
बैठक में सुखदेव प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि मेघनाथ महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो, सचिव अनवर हुसैन, उपाध्यक्ष बालकुमार महतो, सुकर ठाकुर, रघु रजवार, मथुर महतो, तालेश्वर महतो, नंदकिशोर केसरी, सुरेश महतो, लालो मांझी, प्रभु मुर्मू, तसलीम अंसारी, जय प्रकाश यादव, गुरुचरण महतो, किशोरी महतो, किसान मुर्मू, बेनेडिक मुर्मू, गोपाल महतो, निर्मल महतो, धनेश्वर महतो, महादेव रविदास व संतोष रविदास उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement