हजारीबाग में रामनवमी को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. एसडीओ ने गुरुवार को डीजे संचालकों के साथ बैठक कर कम ध्वनि में डीजे बजाने का निर्देश दिया. दूसरी ओर दिन भर विभिन्न कमेटियों की भी बैठक जारी रही.
हजारीबाग : रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण, मर्यादित एवं सद्भावना के साथ मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से गुरुवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनुज प्रसाद ने की. इस बैठक में डीजे संचालक भी शामिल हुए.
बैठक में एसडीओ ने डीजी संचालकों को निर्देश दिया गया कि जुलूस में डीजे साउंड की ध्वनि निर्धारित मापदंड के अनुसार ही हो. अत्यधिक तेज ध्वनि के साथ डीजे बजाना ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का उल्लंघन है.
इससे हृदय रोगियों व बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्हें निर्धारित मापदंड के अनुसार ही डीजे बजाने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक-मुख्यालय एक एवं दो समेत शहरी क्षेत्र के सभी थानों के थाना प्रभारियों को भी बुलाया गया था. बैठक में ही थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया.