25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी : कुलपति

हजारीबाग : हजारीबाग बड़कागांव रोड टीवी टावर के पास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग में मेगा शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि खेल से विद्यार्थियों की मानसिक एवं शारीरिक क्षमता बढ़ती है. सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी है. […]

हजारीबाग : हजारीबाग बड़कागांव रोड टीवी टावर के पास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग में मेगा शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि खेल से विद्यार्थियों की मानसिक एवं शारीरिक क्षमता बढ़ती है.

सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी है. खेलकूद विद्यालय के पाठयक्रम का अभिन्न अंग है. विद्यार्थी खेल में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय और अपना नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं. प्राचार्य लैशराम आरएस ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में टीम स्पीरिट और अनुशासन आता है.

स्कूल के निदेशक मनोज कुमार निराला, सुनील कुमार ने कहा कि बहुत कम समय में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर हुनर का लोहा मनवाया है. उप प्रधानाध्यापिका रेणु सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर काफी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

कई प्रतियोगिता का आयोजन

मेगा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस बनाये गये थे. चारों हाउस के विद्यार्थियों के बीच 100 मीटर दौड़, रिले रेस, मैथ रेस, रस्सी दौड़, चम्मच दौड़, बुक बैलेंसिंग, बोरा दौड़, तीन पैर की दौड़, टॉफी रेस के अलावा कबड्डी मैच, बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया. खेलकूद से पहले विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें