Advertisement
उग्रवादियों ने रोका एनटीपीसी का काम!
कुसुंभा में काेल गैलरी यार्ड का निर्माण कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव के वाहागढ़ा में एनटीपीसी द्वारा काेल गैलरी यार्ड का निर्माण कार्य पिछले एक हफ्ते से बंद है. इस काेल गैलरी यार्ड से बांका कोल यार्ड में कोयला डंप होना है. काेल गैलरी यार्ड का निर्माण कार्य मशीन से हाे रही […]
कुसुंभा में काेल गैलरी यार्ड का निर्माण
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव के वाहागढ़ा में एनटीपीसी द्वारा काेल गैलरी यार्ड का निर्माण कार्य पिछले एक हफ्ते से बंद है. इस काेल गैलरी यार्ड से बांका कोल यार्ड में कोयला डंप होना है. काेल गैलरी यार्ड का निर्माण कार्य मशीन से हाे रही है. एक हफ्ते से मशीन खड़ी है.
अधिकारियाें के मुताबिक, मजदूराें के अभाव में काम रुका है. पुलिस के मुताबिक, मजदूरी बकाया का मामला है, जांच करेंगे. वहीं ग्रामीणाें का कहना है कि काेल गैलरी यार्ड निर्माण का काम लेवी की मांग काे लेकर एक उग्रवादी संगठन के लोगों ने रुकवाया है. निर्माण स्थल कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव के वाहागढ़ा पड़ता है. एक सप्ताह से वहां काम बंद है.
लेबर के अभाव में काम बंद : अधिकारी : इधर, एनटीपीसी के कॉमर्सियल मैनेजर अरुण कुमार बंदो ने बताया कि लेबर के अभाव में काम बंद है. कटकमदाग थाना प्रभारी ने कहा कि संभवत: मजदूरी भुगतान का मामला है. काम बंद है. पूरी जानकारी नहीं है. जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement