23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा

हजारीबाग : हजारीबाग में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनायी गयी. शहर के सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, चौक चौराहों एवं गांव-मुहल्लों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, अन्नदा कॉलेज, केवी महिला कॉलेज, संत कोलंबा कॉलेज, मार्खम कॉलेज, इंटर साइंस कॉलेज, अमेकिन एकेडमी, […]

हजारीबाग : हजारीबाग में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनायी गयी. शहर के सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, चौक चौराहों एवं गांव-मुहल्लों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, अन्नदा कॉलेज, केवी महिला कॉलेज, संत कोलंबा कॉलेज, मार्खम कॉलेज, इंटर साइंस कॉलेज, अमेकिन एकेडमी, गुलमोहर इंटर कॉलेज,
एआइपीएस, श्रीराम इंफोटेक, राम शारदा विवेकानंद सेंटर स्कूल,
वनांचल शिशु विद्या मंदिर कोर्रा, चाणक्य आइएएस एकेडमी, कैलाश कंसेप्ट एकेडमी, कौटल्या एकेडमी, गुरु आइएएस एकेडमी, मेघा सिविल सर्विसेज, गुरुकुल कोचिंग सेंटर, ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज, शर्मा इंग्लिश क्लासेस, यूनिक मास्टर ऑफ इकोनॉमिक्स, अरविंद कोचिंग सेंटर, एसफोर एंड एसथ्री
इंस्टीट्यूट, नारायण स्टडी सर्किल, नॉलेज प्लस कोचिंग सेंटर, एचिवर्स क्लासेस, कंगारू किंगडम स्कूल, क्रिएटिव कॉमर्स एकेडमी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पारा नाला, शारदा चिल्ड्रेन एकेडमी नया खाप, गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज, केडी चिल्ड्रेन एकेडमी व उवि, हिंदू प्लस टू उवि, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग, स्टूडेंट्स फ्रेंड्स कोचिंग संस्थान, कॉमर्स एकेडमी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, एलिगेंट आइएएस एकेडमी, डब्ल्यूडब्ल्यूपीइ,गाइड लाइन, डिस्टेनी पब्लिक स्कूल, श्रीकांत मैथेमेटिक्स, डिंबी फिजिक्स क्लासेस, भारती केमिस्ट्री क्लासेस, विकास फिजिक्ट क्लासेस, रमन क्लासेस, जैनिथ मैथेमैटिक्स क्लासेस, गुडविल कोचिंग, बीआइटी कंप्यूटर एजुकेशन, कंपिटेंट कोचिंग, ब्रिलियंट कॉमर्स सेंटर, ए मैट्रिक्स इंस्टीटय़ूट, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, कनहरी रोड स्थित माउंट एग्माउंट स्कूल, मंडप क्लब सिंदूर, विद्या कॉमर्स एकेडमी में मां सरस्वती की पूजा की गयी. इसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया.
स्टूडेंट्स क्लब सियारी मेरावल में सरस्वती पूजा की आयोजन धूमधाम से हुआ. मौके पर संतोष, रॉकी, शांति, वीरेंद्र, मंटू , सूरज, बबलू, ऋषभ व विनोद शामिल थे.
सदर प्रखंड स्थित चुटियारो पंचायत के विभिन्न स्कूलों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी.उत्क्रमित मवि डुमर, शिव मंदिर प्रांगण डुमर गांव, चरकी टोंगरी, सरौनी खुर्द, उत्क्रमित उवि सरौनी कला, शिशु ज्ञान सरोवर स्कूल सरौनी कला, नव प्राथमिक स्कूल चुटियारो, शारदा विद्या मंदिर सिलवार कला में मां की आराधना की गयी. स्कूल के विद्यार्थियों में पूजा को लेकर सुबह से ही काफी उत्साह था.आरती एवं पूजा के बाद विद्यार्थियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें