Advertisement
अब तीन दिन में निबटेंगी फाइलें
विभावि. बीएड कॉलेजों के संबंद्धन मामले में लिये गये अहम निर्णय हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्राइवेट बीएड कॉलेजों के संबंद्धन की फाइल किसी भी टेबल पर तीन दिनों से ज्यादा नहीं रहेगी. विभावि सिंडिकेट ने 125वीं बैठक में बीएड संबंद्धन की फाइल को निपटाने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार संबंद्धन देने के […]
विभावि. बीएड कॉलेजों के संबंद्धन मामले में लिये गये अहम निर्णय
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्राइवेट बीएड कॉलेजों के संबंद्धन की फाइल किसी भी टेबल पर तीन दिनों से ज्यादा नहीं रहेगी. विभावि सिंडिकेट ने 125वीं बैठक में बीएड संबंद्धन की फाइल को निपटाने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार संबंद्धन देने के लिए विभावि की ओर से गठित जांच दल निरीक्षण के दिन ही अपना प्रतिवेदन विवि को सौंपेगा. साथ ही निर्णय लिया है कि बीएड संबंद्धन की फाइल एक टेबल पर तीन दिनों से ज्यादा नहीं रहेगी. ऐसा होने पर कार्रवाई होगी.
विभावि हमेशा से ही प्राइवेट बीएड कॉलेज की समस्याओं को निपटाने के मामले में नियम बताता रहा है. संबंद्धन की समस्या से निपटने के लिए विभावि ने प्राइवेट बीएड कॉलेजों को एक बार तीन सत्रों के लिए संबंद्धन देने का अनुमोदन राज्य सरकार से किया. इस समय लगभग दो दर्जन प्राइवेट बीएड कॉलेजों को एक ही बार में तीन सत्रों (2011-2014) के लिए संबंद्धन मिला, फिर भी 2014 में गलत नामांकन के कारण कुछ कॉलेजों को परीक्षा देने से रोका गया. बाद में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद छूटे हुए कॉलेजों को परीक्षा विभावि ने लिया.
इस बार भी बीएड परीक्षा 2015 में भी दो प्राइवेट बीएड कॉलेज को संबंधन नहीं मिलने के कारण परीक्षा से वंचित किया गया है. अब आनेवाले सत्र के लिए विभावि की ओर से प्राइवेट बीएड कॉलेजों के संबंधन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. इस समय विभावि ने अधिसूचना निकाली थी कि सभी कॉलेज संबंधन का आवेदन प्रतिवर्ष 15 सितंबर तक देंगे. इन सभी आंतरिक पहलुओं से बीएड के विद्यार्थियों को कोई लेना देना नहीं है, फिर भी नुकसान में विद्यार्थी ही रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement