Advertisement
ग्रामीण बैंक चौथा से ~7.75 लाख की लूट
विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की चौथा शाखा से गुरुवार को पांच अपराधियों ने सेफ खुलवा कर व कैशियर के पास से 7.75 लाख रुपये लूट लिये. अपराधकर्मी जाते समय बैंक के पास बम विस्फोट भी किया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सीमा सील कर छापामारी की जा रही है. […]
विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की चौथा शाखा से गुरुवार को पांच अपराधियों ने सेफ खुलवा कर व कैशियर के पास से 7.75 लाख रुपये लूट लिये. अपराधकर्मी जाते समय बैंक के पास बम विस्फोट भी किया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सीमा सील कर छापामारी की जा रही है.
दाे-तीन ग्राहकाें काे पीटा
घटना दिन के 11.30 बजे की है. बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार पासवान व कैशियर भोलानाथ ठाकुर ने बताया : तीन अपराधी बैंक में घुसे. कैशियर को कब्जे में किया और लूटपाट की.
दाे अपराधी बाहर खड़े थे. अपराधी झोला व चादर में रुपये लपेट कर भाग निकले. अपराधी दाे बाइक से आये थे. उनके पास पिस्टल व चाकू थे. जाते समय अपराधियाें बैंक के पास बम विस्फोट किया. घटना के समय बैंक में 10-12 ग्राहक थे. लुटेराें ने पिस्टल दिखा कर सभी को एक जगह बैठने काे कहा. दो-तीन लोगों की पिटाई भी की.
बैंक लूट की सूचना पर विष्णुगढ़ थाना प्रभारी अकील अहमद, इंस्पेक्टर विजय सिंह, बरही एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार व बगोदर थाना प्रभारी बैंक पहुंचे. पुलिस अपराधकर्मियों के सभी संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement