हजारीबाग : बिजली विभाग की ओर से हीराबाग कार्यालय में उपभोक्ताओं के समाधान को लेकर कैंप लगाया गया. इस दौरान लोगों से सुझाव मांगे गये, वहीं शिकायत दर्ज की गयी. मौके पर विद्युत महाप्रबंधक रमेश ठाकुर ने कहा कि बिजली आपकी संपत्ति है.
इसे बरबाद न करें. समय पर बिजली बिल का भुगतान करें. बेहतर सुविधा के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक होना होगा. इससे निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि जहां ट्रांसफारमर जले हैं, वहां के उपभोक्ता नो ड्यूज का सर्टिफिकेट लेकर आयें. उस इलाके में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफारमर की व्यवस्था कर दी जायेगी.
उपभोक्ताओं ने की की शिकायत
बभनबै से ललेंद्र उर्फ लखपति,बरायं के अशोक साव ने बताया कि नया खाप में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जला है. सभी उपभो़क्ताओं का बिजली जमा है. मंडई खुर्द हरिजन टोला के मोहन महतो ने कहा कि ट्रांसफार्मर ओवर लोडेड है.बार बार फ्यूज उड़ जाता है. कोर्रा देवांगना के मुकेश कुमार ने कहा कि 500 केवीए ट्रांसफार्मर में अर्थ ठीक से काम नहीं कर रहा है.
इमली कोठी के अमन हर्ष ने भी अर्थ की समस्या को रखा. आरके मेहता ने कहा कि फुरका पोखरिया में नौ माह से पोल गाड़ कर छोड़ दिया गया है.इसके अलावा राजेश कुमार, परमेश्वर राम,रोहित पांडेय, राजू कुमार,आलोक कुमार ने लो वोटेज की समस्या से विभाग को अवगत कराया. मौके पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके सिंह,कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार,कनीय अभियंता, प्रदीप सिंह, अरएन टोपो सहित कई कर्मचारी व अभियंता मौजूद थे.