समस्या .जिले के 500 स्कूलों में मध्याह्न भोजन हुआ बंद
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के 500 से अधिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. इसमें शहरी क्षेत्र के करीब 20 स्कूल शामिल हैं. यदि स्थिति यही रही, तो आगामी 10 दिनों में जिले के 1621 स्कूलों में मध्याह्न भोजन प्रभावित हो सकते हैं.
ऐसा इसिलए, क्योंकि सभी स्कूलों को मध्याह्न भोजन के लिए चावल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. मध्याह्न भोजन के बंद होने करीब एक लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों का पोषाहार प्रभावित हो जायेगा.
चावल का उठाव नहीं: स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए चावल का उठाव एसएफसी से नहीं हुआ है.
तिमाही जनवरी से मार्च 2016 तक के चावल का उठाव अब तक नहीं हो पाया है. तीन माह के लिए 1400 मिट्रिक टन चावल का उठाव होता है, लेकिन चावल का उठाव नहीं होने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है. डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि मध्याह्न भोजन के लिए चावल उपलब्ध कराने के लिए पांच बार पत्र शिक्षा विभाग को भेजा गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पिछले वर्ष 2015 में चावल का कम आवंटन जिला को हुआ था. लगभग एक हजार मिट्रिक टन चावल नहीं मिला था, जिससे जिले के सभी स्कूलों में मध्याह्न भोजन को लेकर परेशानी हुई थी.
लाखों विद्यार्थी दिन में भूखे: स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भूखे हैं. अब बच्चे खाने के लिए स्कूल छोड़ कर दूसरे काम की ओर जाने का मन बना रहे हैं. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी कम होती जा रही है.