Advertisement
79 लाख खर्च के बाद भी अधूरा है निर्माण
हजारीबाग : अल्पसंख्यक छात्रावास खिरगांव का भवन पांच वर्षों से अधूरा पड़ा है. भवन बनाने में अभी तक 79.76 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. छात्रावास बना रही एजेंसी विशेष प्रमंडल हजारीबाग कार्य को पूरा करने के लिए 26.28 लाख रुपये की मांग की है. यह राशि झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से मांगी गयी […]
हजारीबाग : अल्पसंख्यक छात्रावास खिरगांव का भवन पांच वर्षों से अधूरा पड़ा है. भवन बनाने में अभी तक 79.76 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. छात्रावास बना रही एजेंसी विशेष प्रमंडल हजारीबाग कार्य को पूरा करने के लिए 26.28 लाख रुपये की मांग की है. यह राशि झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से मांगी गयी है. तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी राशि उपलब्ध नहीं हो पायी है.
इससे 100 बेड वाले छात्रावास का नवनिर्मित भवन जजर्र हो रहा है. खिड़की, दरवाजा के ग्रिल की चोरी हो गयी है. यह भवन रात में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. वहीं छात्रावास के बगल में नवनिर्मित शौचालय भवन भी बरबाद हो रहा है. छात्रावास खुलने के बाद शौचालय का भी इस्तेमाल होता.
अल्पसंख्यक छात्रवास योजना
वर्ष 2006-07 का खिरगांव में 100 बेड वाले अल्पसंख्यक छात्रावास लागत 84.43 लाख बनाने की योजना कल्याण विभाग की थी. हजारीबाग कल्याण विभाग ने छात्रावास निर्माण का कार्य कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल हजारीबाग को सौंपा. विशेष प्रमंडल ने 79.76 लाख रुपये खर्च कर अधूरा कार्य किया.
कार्य पूरा करने के लिए और राशि की मांग पत्रांक 1554 दिनांक 12.9.12 से की गयी है. पुनरक्षित प्राक्कलन कल्याण विभाग रांची को भेजा गया है. लेकिन दो वर्ष से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी रांची से न तो इस संबंध में कोई जवाब आया और न ही राशि उपलब्ध करायी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement