13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सफाई व राजस्व बढ़ाने का निर्देश

हजारीबाग नगर निगम की पहली बैठक डीसी ने की हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम गठन को लेकर नगर विकास विभाग ने अधिसूचना नगर परिषद हजारीबाग को भेजा है. नगर विकास विभाग के अधिसूचना संख्या 8/2015/167 के तहत 11 जनवरी को पत्र भेजा है. नगर निगम में 19 राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया है. इसमें […]

हजारीबाग नगर निगम की पहली बैठक डीसी ने की

हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम गठन को लेकर नगर विकास विभाग ने अधिसूचना नगर परिषद हजारीबाग को भेजा है. नगर विकास विभाग के अधिसूचना संख्या 8/2015/167 के तहत 11 जनवरी को पत्र भेजा है. नगर निगम में 19 राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया है. इसमें ओकनी-2, मंडई कला, मंडई, नवडीहा, कोलघटी-1, कोलघटी-2, जबरा, लाखे, चानो-1, मासीपीढ़ी, कूद, सिरसी, हुरहुरू अंश, कस्तूरीखाप, कदमा-2, रेवाली रेलवे स्टेशन अंश, कूद-2, सिरसी-2, डामोडीह गांव को शामिल किया है.

नगर निगम की जनसंख्या एक लाख 97 हजार 466 होगी. नगर परिषद क्षेत्र की जनसंख्या एक लाख 42 हजार 489 में 19 राजस्व गांवों की जनसंख्या 54 हजार 977 को मिला कर नगर निगम बनाया गया है. इसकी जनसंख्या एक लाख 97 हजार 466 हो गयी. इसका कुल क्षेत्रफल 53.944 वर्ग किलोमीटर है. नगर विकास विभाग ने अधिसूचना पत्र में कहा है कि अधिसूचना तिथि 11 जनवरी 2016 से ही नगर परिषद पूर्ण रूप से नगर निगम के रूप में काम करने लगेगी.

बकाया राशि वसूलने का निर्देश : हजारीबाग नगर निगम की पहली बैठक डीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उपायुक्त के सभाकक्ष में हुई. डीसी ने नगर निगम के प्रतिनिधि और अधिकारियों को शहर की साफ-सफाई रखने के साथ-साथ राजस्व बढ़ाने का भी निर्देश दिया है.

राजस्व बढ़ाने को लेकर सरकारी भूमि को चिह्नित कर व्यवसायिक मॉल बनाने, सब्जी मंडी समेत सभी मार्केटों से बकाया राशि वसूलने को कहा है. मार्च माह तक बकाया राशि जमा नहीं करने वाले दुकानदार से 18 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज लेकर बकाये की वसूली की जायेगी. साथ ही उन पर नगर निगम के तहत कानूनी कार्रवाई भी होगी. शहर के झील, कैफेटेरिया, बस स्टैंड समेत कई संस्थान नगर निगम के अधीन होगा. इसकी कार्रवाई मार्च तक संबंधित विभागों को करने का निर्देश दिया है. अंतरराज्यीय बस अड्डा का निर्माण मार्च 2016 के पहले शुरू करने का निर्देश डीसी ने दिया है.

शहर को कचड़ा मुक्त बनाने के लिए कचड़ा प्रबंधन की तैयारी करने को कहा है. इसके लिए मंडई में चिह्नित भूमि की चहारदीवारी का डीपीआर तैयार करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. निर्मल महतो पार्क का पर्यटकों की सुविधा और मनोरंजन के लिए और बेहतर सौंदर्यीकरण किया जायेगा. नगर निगम क्षेत्र में चार हजार जरूरतमंद लोगों का वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन बनाने का लक्ष्य है. इनमें तीन हजार की स्वीकृति हो गयी है.

शेष एक हजार लोगों का आवेदन लिया जायेगा. बैठक में नगर निगम की मेयर अंजली कुमारी, डिप्टी मेयर आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताई राय, वार्ड पार्षद विजय चौधरी, मीना देवी, नसीम, गजाला परवीन, मोना, सुमित्र, मुर्मयचाकी, खुशबू देवी, रेखा देवी, राजेश खत्री, मो अख्तर, बबीता वर्मा, राजेश कुमार, सुशील कुमार सिंह, जेइ संजय सिंह, प्रणव कुमार झा समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें