हजारीबाग : सरकारी स्कूल के 526 नये शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र सोमवार को डीसी मुकेश कुमार ने दिया. इस मौके पर नगर भवन में शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीसी तथा बरही विधायक मनोज यादव ने नियुक्ति पत्र दिये.
डीसी ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता हैं. उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में शिक्षा को बेहतर बनायें, लगन,मेहनत व ईमानदारी से कार्य करें. डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ायें. सरकार की मेहनत बेकार न जाये़
बारी-बारी से सभी 526 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. वर्ग छह से आठ के लिए 179, उर्दू में 40 तथा वर्ग एक से पांच तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर शिक्षा अनुमंडल पदाधिकारी छटू सिंह, शिक्षक संघ के प्रवीण कुमार, अतिकुज्जमा,संजय चंद,शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मी,बीआरपी, सीआरपी मौजूद थे.
