लीड.. पिछड़े व दलितों के मसीहा थे बाबा आंबेडकरअभाविप ने बाबा साहब की 59वीं पुण्य तिथि मनायीरथ यात्रा व मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी6 सीएच 2 में- रैली में शामिल अभाविप कार्यकर्ता.5 सीएच 3 में बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग.5 इटखोरी-1 में पुष्प अर्पित करते लोग.चतरा़ अभाविप ने रविवार को संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की 59वीं पुण्यतिथि मनायी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की तसवीर के साथ रथ यात्रा व मोटरसाइकिल रैली निकाल पूरे नगर का भ्रमण किया़ इस दौरान राज्य संपोषित उवि व मुख्य डाकघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया़ मौके पर नगर मंत्री रवि ने कहा कि बाबा साहब पिछड़े व दलितों के मसीहा के रूप में जाने जाते है. उन्होंने समाज के कुरीतियों को दूर करने का काम किया़ लोगों के बीच छुआछूत व ऊंंचनीच के भावनाओं को समाप्त किया़ कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलकर समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया़ मौके पर जिला संयोजक धीरज कुमार, कॉलेज अध्यक्ष बबलू कुमार, रूपेश कुमार, नवीन पटनायक, अमन यादव, सुशांत सोनी, मयंक कुमार, चंचल, अमन, अंकित शौरव, शुभम, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे़ इधर, झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा ने रविवार को बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी़ मोटरसाइकिल रैली निकाल बाबा साहब अमर रहे नारे लगाये़ मुख्य डॉकघर स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़ मौके पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार, शंकर राम, मोनू तुरी, केतन राम, मृत्युंजय पासवान, योगेश राम, प्रकाश राम, केदार राम समेत अन्य उपस्थित थे़ इटखोरी. आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. मौके पर बाबा आंबेडकर की तसवीर पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर प्रवीण सिंह, नगर मंत्री ज्वाला सिंह, राजन कुमार, राजेश कुमार राणा, राहुल कुमार, सिकंदर कुमार, शुभम कुमार, रोहित कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड.. पिछड़े व दलितों के मसीहा थे बाबा आंबेडकर
लीड.. पिछड़े व दलितों के मसीहा थे बाबा आंबेडकरअभाविप ने बाबा साहब की 59वीं पुण्य तिथि मनायीरथ यात्रा व मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी6 सीएच 2 में- रैली में शामिल अभाविप कार्यकर्ता.5 सीएच 3 में बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग.5 इटखोरी-1 में पुष्प अर्पित करते लोग.चतरा़ अभाविप ने रविवार को संविधान निर्माता डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement