रैयतों ने दुकान हटाने कहाइटखोरी. रैयतों ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर के रैयती जमीन में लगे कुछ दुकानों को हटाने कहा है. इनमें हरिहर पांडेय पथरिया, बीरेंद्र माली, संतोष गोस्वामी, रामेश्वर माली आदि है. उसके बाद सड़क निर्माण कार्य बंद कराने गये, लेकिन रविवार होने के कारण निर्माण बंद था. स्थानीय रैयत मुआवजा राशि की मांग कई साल से कर रहे हैं. जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं.—————पावर ट्रांसफारमर लगाइटखोरी. विद्युत सबस्टेशन में रविवार को पांच एमवीए का नया पावर ट्रांसफारमर लगाया गया. ज्ञात हो कि 10 दिन पहले मयूरहंड फीडर का ट्रांसफारमर खराब हो गया था. नये ट्रांसफारमर से एक दो दिन में बिजली आपूर्ति चालू होगी.——————केरोसिन नहीं मिलने से परेशानीइटखोरी. प्रखंड के एपीएल परिववारों को केरोसिन नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केरोसिन नहीं मिलने के कारण पीडीएस डीलरों के साथ तू-तू मैं-मैं होती रहती है. डीलरों को भी लोगों का कोपभाजन होना पड़ रहा है. हॉकरों द्वारा भी लोगों को केरोसिन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.———————नियमों की अनदेखीइटखोरी. एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न उठाव में नियमों की अनदेखी की जाती है. पंजीकृत डीलरों की जगह उनके रिश्तेदार खाद्यान्नों का उठाव करते हैं. महिला मंडल समूहों के नाम पर पंजीकृत पीडीएस दुकानों के खाद्यान्न का उठाव उनके पति अथवा पुत्र करते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
रैयतों ने दुकान हटाने कहा
रैयतों ने दुकान हटाने कहाइटखोरी. रैयतों ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर के रैयती जमीन में लगे कुछ दुकानों को हटाने कहा है. इनमें हरिहर पांडेय पथरिया, बीरेंद्र माली, संतोष गोस्वामी, रामेश्वर माली आदि है. उसके बाद सड़क निर्माण कार्य बंद कराने गये, लेकिन रविवार होने के कारण निर्माण बंद था. स्थानीय रैयत मुआवजा राशि की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement