23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी उत्साहित दिखे मतदाता

काफी उत्साहित दिखे मतदाता5केरेडारी1 में- वोट देने जाती मदीना खातून 5केरेडारी2 में- वोट देने जाती जामवंती देवी5केरेडारी3 में- कंट्रोल रूम में लगे पदाधिकारी.5केरेडज्ञरी4 में- कतार में लगे लोग. 5केरेडारी5 में- मतदान केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी5केरेडारी6 में- लाइन में खड़े मतदाताकेरेडारी. केरेडारी प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. केरेडारी […]

काफी उत्साहित दिखे मतदाता5केरेडारी1 में- वोट देने जाती मदीना खातून 5केरेडारी2 में- वोट देने जाती जामवंती देवी5केरेडारी3 में- कंट्रोल रूम में लगे पदाधिकारी.5केरेडज्ञरी4 में- कतार में लगे लोग. 5केरेडारी5 में- मतदान केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी5केरेडारी6 में- लाइन में खड़े मतदाताकेरेडारी. केरेडारी प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. केरेडारी के 182 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया, जो तीन बजे तक चला. सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लंबी कतार में लगा कर मतदाताओं ने वोट डाला. मतदान में महिलाओं की उपस्थिति ज्यादा दिखी. पुरुषों के अपेक्षा महिलाएं मतदान के लिए ज्यादा उत्साहित नजर आयीं. सुबह सात बजे से 10 बजे तक 20 से 25 प्रतिशत तक मतदान हुआ. बुजुर्ग महिलाएं मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लीं. 90 वर्षीय जामवंती देवी, मदीना खातून चलने से लाचार हैं, परंतु मतदान के ललक को लेकर उनके परिजन उन्हें मतदान के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचाये. इनका कहना है कि हमारा एक वोट अच्छे व सच्चे सरकार बनाने में सहयोग करेगा. इधर युवा वर्ग भी मतदान में काफी बढ़- चढ़ कर भाग लिया. नये मतदाता अपने पहले मतदान से काफी खुश थे. केरेडारी प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. केरेडारी निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ राजेश कुमार, बीडीओ राजेश कुमार साहू, केरेडारी थाना प्रभारी नवल प्रभात ने केरेडारी के 13 कलस्टर व 182 बूथों का औचक निरीक्षण किया. मतदाताओं ने निष्पक्ष व निर्भय होकर मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें