Advertisement
झील से शव मिला हत्या का मामला दर्ज
हजारीबाग : हजारीबाग झील से देवांगना चौक सदर के अजय कुमार 45 वर्ष (पिता श्रीराम राम) के मिले शव मामले में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. मृतक की पत्नी शोभा देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया. जिसमें हजारीबाग धौबिया तालाब ओमपुरी के भावना प्रीति (पति स्व मनोज विश्वकर्मा), बिंदु […]
हजारीबाग : हजारीबाग झील से देवांगना चौक सदर के अजय कुमार 45 वर्ष (पिता श्रीराम राम) के मिले शव मामले में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. मृतक की पत्नी शोभा देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया. जिसमें हजारीबाग धौबिया तालाब ओमपुरी के भावना प्रीति (पति स्व मनोज विश्वकर्मा), बिंदु विश्वकर्मा, मान विश्वकर्मा, दोनों भावना प्रीति के भाई हैं को आरोपी बनाया गया है.
क्या है मामला : पत्नी के बयान पर कांड संख्या 137/15, धारा 302, 379, 34 के तहत सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें पुलिस ने बताया कि मृतक अजय कुमार गुरुवार को घर से दुकान गये थे. दुकान में किसी बात को लेकर फैसला होना था. उनके पास 48 हजार रुपये था. घर से कह कर यह निकले थे कि मेरे जान पर खतरा भी है. गुरुवार रात फोन पर सदर अस्पताल में पति की शव होने की सूचना मिली. सदर अस्पताल में पहुंच कर अपने पति को मृत पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement