22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… मरकच्चो के 16 व अन्य प्रखंडों के लिए 14 टेबुल

लीड… मरकच्चो के 16 व अन्य प्रखंडों के लिए 14 टेबुल बिरसा सांस्कृतिक भवन में मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण 4कोडपी6, 7. प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व मौके पर उपस्थित पदाधिकारी.कोडरमा बाजार. बिरसा सांस्कृतिक भवन में नोडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शारदानंद देव व जिला कल्याण पदाधिकारी के मार्गदर्शन में मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया. […]

लीड… मरकच्चो के 16 व अन्य प्रखंडों के लिए 14 टेबुल बिरसा सांस्कृतिक भवन में मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण 4कोडपी6, 7. प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व मौके पर उपस्थित पदाधिकारी.कोडरमा बाजार. बिरसा सांस्कृतिक भवन में नोडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शारदानंद देव व जिला कल्याण पदाधिकारी के मार्गदर्शन में मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सुदीप सहाय, अश्चिनी तिवारी व उमेश सिंह ने दिया. मौके पर प्रशिक्षकों ने कहा कि मतगणना के लिए मरकच्चो प्रखंड के लिए 16 व अन्य प्रखंडो के लिए 14 टेबुल बनाये गये है. प्रत्येक टेबुल पर एक पर्यवेक्षक व दो सहायक नियुक्त किये गये है. पर्यवेक्षक मतगणना प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे. मतगणना हाल मे ध्रूमपान व नशा वर्जित रहेगा. हाॅल के अंदर अलग-अलग मत पत्रों को छांट कर बंडल बनाया जायेगा. सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य पद की गणना इसके बाद मुखिया, पंसस व जिला परिषद की मतों की गणना होगी. मतगणना के वक्त संदेहास्पद मतों व अवैध मत पत्र को अलग किया जायेगा. इसके बाद आरो/एआरओ निर्णय लेंगे की किस मतपत्र को अस्वीकार किया जायेगा. प्रशिक्षण में उपस्थित पर्यवेक्षक प्रपत्र 17 बी को भरने के बाद मतपत्रों का अवलोकन कर पदवार, अभ्यर्थीवार मतपत्रों का अलग अलग बंडल बना कर कुल संख्या का मिलान बूथ पर भरे गये प्रपत्र लेखा एकाउंट से मिलान के बाद मतों की गणना शुरू करेंगे. प्रपत्र 19 में ग्राम पंचायत सदस्य पद का परिणाम व 20 में मुखिया, पंसस तथा जिप सदस्य का परिणाम चक्रवार भरा जायेगा. मौके पर एसी मुकुंद दास, पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार व सभी प्रखंडो के बीडीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें